Showing posts with label meena kumari. Show all posts
Showing posts with label meena kumari. Show all posts

Saturday, March 22, 2008

आगाज़ तो होता है, अंजाम नहीं होता.

आगाज़ तो होता है अंजाम नहीं होता,
जब मेरी कहानी में वो नाम नही होता।

जब जुल्फ की स्याही मे घुल जाये कोई राही,
बदनाम सही लेकिन गुमनाम नही होता।

हँस-हँस के जवां दिल के हम क्यों ना चुनें टुकडे,
हर शख्स की किस्मत मे ईनाम नहीं होता।

बहते हुए आंसू ने आंखों से कहा थम कर,
जो मय से पिघल जाये वो जाम नही होता।

दिन डूबे हैं या डूबी बरात लिए कश्ती,
साहिल पे मगर कोई कोहराम नही होता।

(मीना कुमारी)