Showing posts with label saeed rahi. Show all posts
Showing posts with label saeed rahi. Show all posts

Thursday, May 29, 2008

आँख से आँख मिला

आँख से आँख मिला बात बनता क्यूं है,

तू अगर मुझसे खफा है तो छुपता क्यूं है।

गैर लगता है न अपनों की तरह मिलता है,

तू ज़माने की तरह मुझको सताता क्यूं हैं।

वक्त के साथ हालात बदल जाते हैं,

ये हकीक़त है मगर मुझको सुनाता क्यूं है।

एक मुद्दत से जहाँ काफिले गुज़रे ही नही,

ऐसी राहों पे चरागों को जलाता क्यूं है।

(सईद राही )